सविधांन दिवस के अवसर पर संविधान का वाचन व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
सविधांन दिवस के अवसर पर संविधान का वाचन व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर राकेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर जिला श्योपुर में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान का वाचन सह न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता तथा विजयी प्रतिभागियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में राकेश कुमार गुप्त द्वारा उपस्थित समस्त सम्मानीय न्यायाधीशगण, जिला अभिभाषक संघ, श्योपुर के अधिवक्तागण, न्यायालयीन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के अधिकारी व कर्मचारीगण, एन.सी.सी. क्रेड के छात्र व छात्राए, एवं सी.एम.राईज, स्कूल, श्योपुर के छात्र-छात्रओं को संविधान दिवस के अवसर पर बधाई प्रेषित करते हुये भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही उन्हें संविधान के बारे में वर्णन करते हुये कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश में 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी संविधान समिति के अध्यक्ष थे, हमारे देश का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान बनाते समय कई देशो के नियमों को शामिल किया गया। इसी के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को बाबा साहब की उदारता का वर्णन करते हुये शिक्षा के प्रति अपनी रूचि जागृत करने के लिये प्रेरित भी किया साथ ही छात्राओं को जिज्ञासु प्रवृत्ति का बनने को कहा गया।साथ ही उक्त जागरूकता कार्यक्रम उपरांत सामुहिक रूप से भारत के संविधान का वाचन कर, संविधान की उद्देशिका की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।इसी क्रम में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत सी.एम.राईज स्कूल, श्योपुर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वैशाली पारेता, व द्वितीय स्थान नीलेश बैरवा, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नैना सेन व द्वितीय स्थान पर श्वेताराज बंसल व मैराथन में प्रथम स्थान पर नंदू मांझी (एन.सी.सी. छात्र), द्वितीय स्थान पर राहुल नामदेव (आई.टी. असिस्टेंट) व तृतीय स्थान पर आकाश धुलिया (भृत्य, जिला न्यायालय श्योपुर), एवं छात्राओं द्वारा मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त सिमोन राजोरिया (एन.सी.सी. छात्रा), द्वितीय स्थान प्राप्त काजल करन (एन.सी.सी. छात्रा) इत्यादि विजयी प्रतिभागीगण के साथ ही नुक्कड़ नाटक व मैराथन में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान करते हुये उन्हें सर्टिफिकेट प्रदाय किये गये और उनके उज्जवल भविष्य कामना की।
उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर राकेश कुमार गुप्त, डी.एस. चौहान, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अरूण कुमार खरादी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मनदीप कौर सेहमी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, सुश्री ऋचा भट्ट, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, सुश्री पूर्वी राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर, शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, ललित मुदगल, अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ, श्योपुर, मुश्ताक अहमद खांन, सचिव, जिला अभिभाषक संघ, श्योपुर, सी.एम.राईज स्कूल, श्योपुर के शिक्षक व 21 छात्र एवं छात्राए, न्यायलयीन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के 98 अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।