मां कालरात्रि संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा अपील मेले में सभी भक्तों का हार्दिक अभिनंदन
मां कालरात्रि संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा अपील मेले में सभी भक्तों का हार्दिक अभिनंदन

गौंड की आवाज संवाददाता चन्दन गुप्ता भाटपार रानी देवरिया यूपी उप नगर भाटपार रानी मे आने वाले सभी माता के भक्तों को हार्दिक अभिनंदन करता है मां कालरात्रि संघ के कार्यकर्ता द्वारा अपील एवं निवेदन भाटपार रानी उपनगर में एक से बढ़कर एक अलौकिक भव्य मूर्तियां एवं पंडाल की सजावट की गई है भाटपार रानी मेले में सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन है आप मेले में अपने बच्चों को साथ हाथ पकड़ कर ही घूमने का कार्य करें एवं सावधानी पूर्वक मेले में घूमे भाटपार रानी नगर में बेलपार ढाले से ही नगर में प्रवेश होते ही स्टेशन रोड मालवीय रोड पुराना पोस्ट ऑफिस रोड बापू रोड होते हुए रतसिया मोड आर्य चौक दुर्गा मंदिर रोड पर एक से एक पंडाल एवं माता की आलोकित भाव प्रतिमान डेकोरेशन सहित स्थापित किया गया है भाटपार रानी में मूर्ति विसर्जन बुधवार के दिन होगा मां कालरात्रि संघ के कार्यकर्ता अमित वर्मा अमरेंद्र मौर्य पप्पू मौर्य मनीष गुप्ता पप्पू बाबा रोशन पांडे सत्येंद्र चौरसिया दीपक बरनवाल संदीप बरनवाल नकुल गुप्ता संदीप गुप्ता दीपू जयसवाल राजेश बरनवाल आलोक वर्मा श्याम जी पटवा आदि