भद्र परिवार का टूटा तिलसिम, भाजपा की दलित प्रत्याशी पार्वती जीती
भद्र परिवार का टूटा तिलसिम, भाजपा की दलित प्रत्याशी पार्वती जीती

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में देश की आजादी से आजतक धनपतगंज के ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी भद्र परिवार के आसपास रही। गुरुवार को हुए चुनाव में यह तिलसिम टूट गया। भाजपा की दलित प्रत्याशी पार्वती सरोज तीन मतों से जीत दर्ज कराया है। पार्टी प्रत्याशी के लिए खुलकर बैटिंग कर रहे विधायक विनोद सिंह ने भद्र बंधुओ पर राजनैतिक हमला बोला है।विनोद सिंह ने कहा धनपतगंज ब्लॉक के पूरे इलाके में डिवलपमेंट को मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पिछले 64वर्ष में एक भी विकास का काम ब्लॉक के माध्यम से नहीं हुआ है।उदहारण के रूप में हमारे जितने 81 बीडीसी दोनों मिलाकर के पक्ष-विपक्ष के उनसे पास पूछ लीजिये क्या आपके गांव में आपके नाम का पत्थर लगा है। एक बार मैंने लिखा था करीब 2 साल पहले, लेकिन जांच को यह लोग मैनेज कर लिए। एक बात बता दें, मेनका गांधी ने कई बार बात उठाई है कि जीतने ईंटें धनपतगंज में लगे हैं सब भद्र परिवार के लगे हैं। एक-एक सड़कों का कई-कई बार पेमेंट किया गया है। कौन कहेगा? कौन आपत्ति करेगा? उन्होंने कहा परिवर्तन में सबसे बड़ा हमको यह मिला एक दलित बिरादरी से पार्वती मिल गई हैं। मुझको सौ फीसदी यकीन है कि ये सारे BDC का काम करेगी। प्रधानों का काम करेगी और डेवलपमेंट का काम करेगी।धनपतगंज 81 क्षेत्र पंचायत सदस्यों वाले ब्लॉक में आज हुए मतदान में 42 मत भाजपा समर्थित प्रत्याशी पार्वती देवी को तो सपा से घोषित प्रत्याशी ऊषा सिंह को 39 मत प्राप्त हुए है।सहायक निर्वाचन अधिकारी हृदय राम तिवारी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी पार्वती देवी को विजेता घोषित किया है। सपा प्रत्याशी ऊषा सिंह जिले के सपा के बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह और पूर्व इसौली विधायक सपा नेता चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू की मां है। पूर्व प्रमुख मोनू सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 2 वर्ष की सजा दिए जाने के बाद धनपतगंज ब्लाक प्रमुख का पद खाली हुआ था।चुनाव परिणामों के बाद धनपतगंज क्षेत्र में 2 कंपनी पीएसी बल एवं बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।