राष्ट्रीय खबरें

सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती की घटना में प्रकाश में आये इनामिया डकैत जिस पर 01 लाख रुपये का इनाम धोषित था आज सशस्त्र मुठभेड में घायल

सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती की घटना में प्रकाश में आये इनामिया डकैत जिस पर 01 लाख रुपये का इनाम धोषित था आज सशस्त्र मुठभेड में घायल

गौड़ की आवाज संवाद जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में कोतवाली नगर में सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती की घटना में प्रकाश में आये इनामिया डकैत जिस पर 01 लाख रुपये का इनाम धोषित था आज सशस्त्र मुठभेड में घायल होने के उपरान्त गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से सफेद धातु के आभूषण लगभग 04 KG और 01 नाजायज असलहा 315 बोर व 01 अदद नाजायज असलहा 12 बोर व जिन्दा व खोखा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ ।

दिनांक 28.08.2024 को सर्राफा व्यवसायी (भरत ज्वैलर्स) ठठेरी बाजार मेजरगंज चौकी घण्टाघर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में अज्ञात अभियुक्तो के द्वारा डकैती की घटना कारित की थी जिस सम्बन्ध में वादी भरतजी सोनी द्वारा तहरीर देकर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 578/24 धारा 310(2) बी0एन0एस बनाम 05 अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

नाम पता अभियुक्त-

अजय उर्फ डीएम पुत्र बाबूलाल उम्र करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम लारपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर

आज दिनांक 20.09.2024 को एस०टी०एफ० के निरीक्षक श्री त्रिनेत्र सिंह व उ०नि० विनय सिंह व प्र०नि० कोतवाली नगर सुलतानपुर व प्र०नि० जयसिंहपुर व स्वाट टीम के प्रभारी श्री धीरेन्द्र वर्मा मय हमराही फोर्स के डकैती के वांछित मुल्जिम के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि जरिये मुखविर खास सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की बाइक पर पीढ़ी-बगिया रोड थाना जयसिंहपुर की तरफ जा रहे है इस सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जगह जगह नाकाबन्दी की गयी इसी क्रम में आज प्रातः करीब 04.35 से 04.50 बजे तक दोनो संदिग्ध बाइक सवार बदमाश व पुलिस के बीच फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति पकडा गया जिसकी शिनाख्त अजय उर्फ डीएम पुत्र बाबूलाल नि० ग्राम लारपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर के रुप में हुई। जिसके कब्जे से सफेद घातु के आभूषण मिले। बताया कि यह वही माल है जिसको मैने अपने साथियो के साथ दिनांक 28.08.2024 को सुलतानपुर में लूटा था दूसरा साथी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा ।

बरामदगी
एक अदद मोटर साईकिल
करीब 04 किलो सफेद धातु के आभुषण
01अदद तमन्चा 315 बोर
01अदद तमन्चा 12 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
03 अदद खोखा कारतूर 315 बोर
01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3700 रुपये नगद
घटनास्थल व समय व दिनांक-
दिनांक 20.09.2024 समय प्रातः 04.35 से 04.50 बजे तक
घटनास्थल – शोभावती स्मारक इ०का० भेवतरी के सामने नहर पुलिया के पास पीढ़ी- बगिया रोड
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 102/20 धारा 308/323/504/506 भादवि थाना खुटहन जौनपुर
2. मु0अ0सं0 102/21 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0 125/21 धारा 34/392/411/413 भादवि थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0 50/22 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना करौदीकला जेनपद सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0 76/22 धारा 3(2) उ0प्र0गैंग एक्ट थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर
6.मु0अ0सं0 -578/24 धारा 310(2)/311/317(3)बीएनएस थाना को0नगर जनपद सुलतानपुरठठेरी बजार लूटपाट घटना अबतक 09 लोगो गिरफ्तारी हो चुकी है उनमे से एक अभियुक्त मगेश यादव जो सर्राफा दकान के अन्दर घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था व उसकी 05.09.2024 को पुलिस मुठभेड मे मृत्यु हो गयी थी ।अभी तक गिरफ्तार अभीयुक्त से शत्त प्रतिशत सोने की बरामदी हो चुकी है । व करिबो करीब 25किलो चांदी की बरामदगी हो चुकी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button