राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कवि गोष्ठी और पौध रोपण सम्पन्न
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कवि गोष्ठी और पौध रोपण सम्पन्न
गौड़ की आवाज राज बहादुर राना सुलतानपुर:हौसिला प्रसाद महिला पी जी कॉलेज गोविन्दपुर शरीफपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कवि गोष्ठी के साथ पौध रोपण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने किया । मुख्य अतिथि प्रख्यात साहित्यकार डॉ० राम प्यारे प्रजापति रहे एवं कुशल संचालन आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन के उपरान्त डॉ राज बहादुर राना ने अवरोही क्रम में वंदना- चाहूं न मैं माते बिगड़ी संवार दे-पढ़ी। शिक्षक,पाठ्य पुस्तक लेखक, साहित्यकार सर्वेश कान्त वर्मा सरल ने -गगन के मुसाफिर चले आओ तुम, सुनाकर वाहवाही लूटी तो वहीं मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने सृजन और आगाह करते हुए -बडी़ कुर्बानियों के बाद जो मिला जटायु आज आप उस लोकतंत्र को बचाइए -मार्मिक कविता पढ़ी।विद्वान कवि और कवियत्रियों सुनीता श्रीवास्तव, नफीसा खातून, रोहित राय बृजेश मिश्रा, डॉ बबली सिंह ने सामाजिक चेतना को जगाती कविताएं पढ़ीं। मुख्य अतिथि डॉ प्रजापति ने कविता और वक्तव्य से विद्यार्थियों को सभ्याचरण, राष्ट्र प्रेम, कर्तव्य परायणता के गुर सिखाए। अध्यक्षीय संबोधन में साहित्येन्दु ने पशु पक्षी हो या मनुज सबका दर्द समान रक्त सभी का एक सा सबमें है भगवान। कविता पढ़ी और समापन की घोषणा किया।कालेज के प्रबंधक अवधेंद्र कुमार सिंह भोला ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।तदुपरांत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया।इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम आधिकारी डॉ रेनू सिंह, सहायक कार्यक्रम आधिकारी आशा तिवारी, व समस्त अध्यापक एवं अध्यापिक अशोक यादव रामबहोर,पुष्पा सिंह, साधना वर्मा ,रागिनी यादव, तौसीफ ,विभा सिंह, अंकिता सिंह,सुशीला वर्मा और छात्राओं की सहभागिता रही।