प्राथमिक में भगवानपुर और जूनियर में भदैंया बना ओवरऑल चैंपियन
प्राथमिक में भगवानपुर और जूनियर में भदैंया बना ओवरऑल चैंपियन

गौड़ की आवाज ब्यूरो भदैंया सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में परिषदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत भदैंया न्याय पंचायत में खेल कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान सकवा ओम प्रकाश यादव द्वारा फीता काट कर किया गया। कंपोजिट विद्यालय सकवा में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 500 छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।भदैंया के सकवा मे नोडल शिक्षक प्रमेंद्र सिंह की अगुआई में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में पूरे धना के अंश यादव, 100 मीटर में भदैंया से सत्यम प्रथम रहे। बालिका वर्ग में के 50 मीटर में खानीपुर की शिवनी और 100 मीटर और लम्बी कूद में सकवा से आंचल ने जीत दर्ज की । सकवा के बच्चे राज्य स्तर तक खेल मे बीते साल अपना लोहा मनवा चुके हैं। कबड्डी बालक में पूरे धना और बालिका वर्ग में भगवानपुर के बच्चों का दबदबा रहा। जूनियर बालक 100 मीटर में भदैंया के आर्यन प्रथम रहे,200 मीटर में रहायकपुर के अभय राज गुप्ता प्रथम रहे। बालिका 100 और 200 मीटर में सकवा की सुधा ने बाजी मारी। कबड्डी बालक में भदैंया और बालिका में सकवा ने जीत दर्ज की।जूनियर स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय भदैंया बना ओवरऑल चैंपियन lकार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया lप्रतियोगिता का संचालन अखिलेश मिश्र, व्यवस्था में राजकुमार एवं विद्या भूषण ने सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर प्रमेंद्र विक्रम सिह ब्लॉक मंत्री विपिन यादव, अनुदेशक संघ जिला अध्यक्ष मनोज सिंह,जूनियर संघ के जिला मंत्री कलहू पाल, यशोमती, मुनेंद्र मिश्र, विजय, उमेश यादव, पवन निर्मल, संतराम, धर्मेन्द्र पांडे, आशीष,आदि उपस्थित रहे।