महिला सशक्तिकरण पर कमला नेहरू संस्थान के शिक्षा संकाय में मिशन शक्ति फेज- 5 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक एवं गीत का हुआ आयोजन
महिला सशक्तिकरण पर कमला नेहरू संस्थान के शिक्षा संकाय में मिशन शक्ति फेज- 5 के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक एवं गीत का हुआ आयोजन

गौड़ की आवाज महेन्द्र प्रताप कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के शिक्षा संकाय में दिन शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक एवं गीत का आयोजन किया गया । शिक्षा संकाय की कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कंचन ने बताया कि यह नुक्कड़ नाटक एवं गीत का कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के पांचवें चरण के अंतर्गत संपादित किया जा रहा है जिसकी कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर रंजना सिंह है । उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में यह संस्थान स्तरीय कार्यक्रम है जिसे आज शिक्षा संकाय में संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर बिहारी सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक उड़ान का मंचन किया गया जिसमें महिला शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए महिला सशक्तिकरण की सामाजिक आवश्यकता को उजागर किया गया । छात्र-छात्राओं द्वारा गीतों के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी एवं सामाजिक जागरूकता के प्रति सचेत किया गया । इस अवसर पर संकाय के प्रोफेसर बिहारी सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, संतोष सिंह कुशवाहा, श्रीमती कंचन एवं कृषि संकाय की डॉ नवल्दे भारती उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में अंजलि, चांदनी, अनुपम, चित्रा, शिवानी, शिखा, शरद, विशाल, नीरज, अमरेंद्र, हर्ष, अर्पित, प्रीति, नेहा, अतुल, आलोक, संध्या आदि प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इसके अलावा कार्यक्रम में बी.एड. एवं एम.एड. के सभी प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहें ।