के. एन. आई. के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न
के. एन. आई. के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न

गौड़ की आवाज महेन्द्र प्रताप सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर में शिक्षा संकाय द्वारा गुरुवार को नवप्रवेशी प्री – पीएचडी कोर्सवर्क के प्रशिक्षण हेतु आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष प्रो0 बिहारी सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शिक्षा संकाय के अध्यक्ष प्रो0 बिहारी सिंह ने कहा कि प्री – पीएचडी कोर्सवर्क में शोधार्थियों को शोध के बुनियादी पहलुओं की दीक्षा दी जाती है। प्री – पीएचडी कोर्स वर्क का उद्देश्य शोधार्थियों को शोध के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर प्रदान करना है। प्री – पीएचडी कोर्स वर्क के माध्यम से, विद्यार्थी अपने शोध के क्षेत्र में गहराई से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं और अपने भविष्य के अकादमिक और पेशेवर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तैयार हो सकते हैं। इस अवसर पर संकाय के प्रो0 बिहारी सिंह, डॉ बनवारी, डॉ संतोष कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, संतोष सिंह कुशवाहा एवं श्रीमती कंचन उपस्थित रहे । इसके अलावा प्री – पीएचडी कोर्स वर्क के देवयानी, राजकुमार सिंह, राम प्रताप, आकांक्षा, अनूप पांडे आदि उपस्थित रहे।