क्राइम दुर्घटना

कलश यात्रा में गया युवक नदी में डूबा, मौत

कलश यात्रा में गया युवक नदी में डूबा, मौत

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर बाद हलियापुर थाना अंतर्गत रंगवा मजरे फत्तेपुर में उस समय कोहराम मच गया जब एक युवक की जान चली गई। युवक की नदी में डूबने से मौत हुई है। स्थानीय गोताखोरों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।जानकारी के अनुसार बल्दीराय तहसील अंतर्गत हलियापुर थाना क्षेत्र के रंगवा मजरे फत्तेपुर गांव निवासी सुनील निषाद (18 वर्ष) पुत्र विदेशी मां और एक बहन के साथ रहता था। पिता विदेशी परदेस में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। मंगलवार को गांव में दुर्गा पूजा मूर्ति स्थापना के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई थी। जिसमें गांव के अन्य युवाओ के साथ सुनील भी गोमती नदी से जल लाने गया था। सभी मटियारी घाट के पास पहुंचे थे कि एकाएक सुनील का पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरा।उसके नदी में गिरते ही वहां पर कोहराम मच गया। घटना अमेठी जिले के थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक कादूनाला क्षेत्र में पड़ता है। ऐसे में वहां की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाया, लाश की तलाश गई। करीब डेढ़ घंटे बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया। उधर सूचना घर पर पहुंच गई, जिस पर मां और बहन नदी पर पहुंची। सुनील को मृत देख शव पर गिरकर फूट फूट कर रोने लगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button