महिला कल्याण विभाग अमेठी के तत्वाधान में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
महिला कल्याण विभाग अमेठी के तत्वाधान में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी। बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज जिला चिकित्सालय असैदापुर, गौरीगंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम मे ‘‘मिशन शक्ति‘‘ विशेष अभियान फेज-5 के 90 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ अमेठी में हो गया है। इस विशेष अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर की मैनेजर गायत्री देवी द्वारा जिला चिकित्सालय में जन्मी नवजात बालिकाओं का स्वागत के साथ ही माता को उपहार वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि कन्या जन्मोत्सव मुख्य रूप से बेटियों के महत्व और सम्मान को समझने तथा समाज में उनकी भूमिका को प्रोत्साहित करने के लिये मनाया जाता है। यह उत्सव बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त भेद-भाव और असमानता को समाप्त करने के प्रयास का प्रतीक है। इसके माध्यम से बेटियों को समान अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान का संदेश दिया जाता है। *बेटियो से है घर की शान, बेटियां है घर की जान* कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर की मैनेजर द्वारा बालिकाओं के अभिभावकों को बधाई दी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने पर बल दिया। महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी किरन सिंह द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जन्म से लेकर शिक्षा एवं विवाह इत्यादि तक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभ देने के लिये तत्पर है। वहीं पूजा देवी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से महिलाओ को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे मौजूद वन स्टॉप सेन्टर से गायत्री देवी सेन्टर मैनेजर, किरन सिंह काउंसलर, पूजा देवी केसवर्कर तथा नर्स, महिलायें उपस्थित रहीं