
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से वार्षिक परीक्षा परिणामों में सुधार की दृष्टि से तथा परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा के दौरान की जाने वाली त्रुटियों से अवगत कराने के उद्देश्य से सीएम राईज विद्यालय श्योपुर में त्रैमासिक परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन हेतु अभिभावको की बैठक आयोजित की गई तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावको को उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया गया। प्राचार्य अशोक खण्डेलवाल ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में नवाचार किया गया है, जिससे परीक्षार्थी तथा उनके अभिभावक उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कर बच्चों की दक्षता का आंकलन कर सकें तथा बच्चें अपने अभिभावको एवं शिक्षको के माध्यम से अपनी कमियों को दूर कर वार्षिक परीक्षाओ में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें।