कच्चे घर के पाट हटाकर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
कच्चे घर के पाट हटाकर चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र कराहल:- कराहल मुख्यालय की पीतमपुरा बस्ती मे चोरी थमने का नाम नही ले रही है विगत पांच दिनों मे आज रात को दूसरी बार चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पिछले पांच दिनों पहले पीतमपुरा निवासी पुरूषोत्तम कुशवाह के घर चोरी हुई जिसकी पुलिस थाना कराहल मे रिपोर्ट दर्ज करा दी गई लेकिन पुलिस चोरो को पकड़ने मे नकाम रही। वहीं आज रात दौलतराम कुशवाह के घर मे घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों को नही है पुलिस की कार्यवाही का डरचोर बेखौफ होकर कर रहे हैं चोरीलोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस की पकड़ से चोर कोशो दूर है जब कराहल मुख्यालय पर यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों मे क्या हाल होंगे यह अंदाजा लगाया जा सकता है लोगों का पुलिस पर से विश्वास टूटता नजर आ रहा है। जानकारी देते हुए पुरूषोत्तम कुशवाह और दौलतराम कुशवाह ने वताया किपुरूषोत्तम कुशवाह के यहाँ से – 35 हजार रूपये नगद और तीन कट्टा सरसों और चांदी की चैन और दौलतराम कुशवाह के यहाँ से 25 हजार रूपये और चांदी की दो चैन दो सोने के ताबीज एवम् चांदी की पौंची और 15 किलो देशी घी चोरी हुआ है।