ग्लास हाउस की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग दुकान में रखे सामान जलकर राख,12 लाख के नुकसान का आकलन
ग्लास हाउस की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग दुकान में रखे सामान जलकर राख,12 लाख के नुकसान का आकलन

गौड़ की आवाज संवाद सूत्र विकाश सोनी जयसिंहपुर।सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में जयसिंहपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ग्लास हाउस की दुकान में बीती रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाता तब तक सामान जलकर राख़ हो गए। लगभग बारह लाख की क्षति का आकलन किया गया है। वही स्थानीय कोतवाली की पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही हैजयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत गोपालपुर बाजार में मां भगवती ग्लास हाउस के नाम से बाजार में दुकान है। इसे गोपालपुर निवासी अजय कुमार अग्रहरि संचालित करते हैं। सोमवार की रात आम दिनों की तरह अजय दुकान बंदकर घर गए। खा पीकर सो रहे थे कि देर रात फोन की घंटी पर उनकी नींद टूटी। बाजार से जानने वाले फोनकर बताया कि तुम्हारी दुकान में आग लग गई है।इस सूचना पर अजय हांपते कांपते दुकान पर पहुंचे, तब तक वहां बिस्तर छोड़कर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहले से जुटे थे। स्थानीय लोगों ने डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों के संग मिलकर आग बुझाना शुरू किया। काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड ने करीब बारह लाख के नुकसान का आकलन किया है। लेकिन संदिग्ध अवस्था में आग की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म है।