पत्नी ने पति वह उसके परिवार को किया मानसिक शारीरिक प्रताड़ना
पत्नी ने पति वह उसके परिवार को किया मानसिक शारीरिक प्रताड़ना
गौड़ की आवाज सुनील कुमार गौड़ कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला*बताते चले कि गंगागंज के निवासी विश्वनाथ जिनकी शादी के 3 वर्ष व्यतीत होने जा रहे हैं वह अपनी पत्नी निशा से परेशान है*जब से विवाह हुआ उसके कुछ समय बाद से ही पत्नी निशा अपने पति विश्वनाथ से परिवार से अलग रहने की बात करने लगी**पति द्वारा मना करने पर आए दिन घरेलू कलह करना, साथ ही साथ सास और पति को ताने देना मारपीट करना, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा में बंद करवाने की धमकी देना करने लगी**पति ने जब देखा की पत्नी मानने वाली नहीं है तो वह अपने पत्नी के साथ अलग रहने लगा परंतु घर खर्च चलाने के लिए कुछ पैसे अपनी पत्नी तथा कुछ पैसे अपनी मां को घर चलाने के लिए देने लगा परंतु उसमें भी पत्नी को तकलीफ होने लगी और आए दिन बाद विवाद करने लगी**इस रक्षाबंधन के पर्व पर जब पति ने राखी बंधवाने के लिए बहन के पास जाने लगा तो पत्नी ने रोका कि अगर तुम जाओगे तो वहीं रहना दोबारा मत आना**परंतु पति नहीं माना और रक्षाबंधन बंधवाने अपनी बहन के घर चला गया जब घर पर आया तो उसकी पत्नी अपनी छोटी सी पुत्री और दवाइयों के साथ 30,000 रूपये लेकर कहीं चली गई*पति है अत्यधिक परेशान मीडिया से लगायी न्याय की गुहार*कानपुर से सुनील कुमार गौड़ की खास रिपोर्ट*