जिलाधिकारी द्वारा वि0ख0 दूबेपुर स्थित ग्राम सोमनाभार में नरसिंह भगवान मंदिर का समेकित पर्यटन विकास कार्य का किया गया निरीक्षण
जिलाधिकारी द्वारा ससमय व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराये जाने के दिये गये निर्देश

सुलतानपुर गौड़ की आवाज ब्यूरो जिले के क्षेत्र में शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे पर्यटन विभाग की राज्य योजना अंतर्गत निर्माण कार्य वि.ख. दूबेपुर के ग्राम सभा सोमनाभार में नरसिंह भगवान मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य व ग्राम पंचायत मुरलीनगर, वि0ख0 लम्भुआ में अग्निशमन केन्द्र के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
*1.* उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराये जा रहे पर्यटन विभाग की राज्य योजना अंतर्गत निर्माण कार्य वि.ख. दूबेपुर के ग्राम सभा सोमनाभार में नरसिंह भगवान मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य की कुल लागत-473.53 लाख है, जिसके अन्तर्गत एक भव्य गेट, टायलेट ब्लाक, यात्री हॉल, यात्री शेड, शू-प्लेस, ग्रेनाइट इंटरलॉकिंग, सोलर लाइटिंग, स्टोन बेंच, साइनेज, म्यूरल वाल स्टेज आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। उक्त कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि अवशेष कार्य जून, 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
*2.* निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि यात्री हॉल, यात्री शेड व भव्य गेट के फिनीशिंग व फाल सीलिंग का कार्य और बेहतर ढंग से करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
*3.* तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत मुरलीनगर, वि0ख0 लम्भुआ में अग्निशमन केंद्र के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उक्त अग्निशमन केन्द्र में मेन बिल्डिंग, टाइप-ए के दो आवास, टाइप-बी के कुल-24 आवास व बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मौके पर मेन बिल्डिंग व बाउंड्री वॉल का निर्माण पूर्ण हो गया है।
*4.* अवर अभियन्ता यूपीपीसीएल द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में कार्य प्रारम्भ होने के बाद जमीन विवाद की वजह से कार्य बीच में बन्द रहा। प्रोजेक्ट कॉस्ट बढ़ जाने से रिवाइज स्टीमेट शासन को प्रेषित किया गया। शासन द्वारा रिवाइज स्टीमेट रिजेक्ट कर पुनः उसी लागत पर कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराने का टेंडर किया जा चुका है। यथाशीघ्र अवशेष कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें, ताकि अग्निशमन केंद्र का उपयोग जनहित में किया जा सके।