उत्तर प्रदेश

राजग की महाराष्ट्र प्रांत में शानदार जीत पर भाजपाईयों में खुशी का माहौल उड़ाए रंग गुलाल, बांटी मिठाईयां

राजग की महाराष्ट्र प्रांत में शानदार जीत पर भाजपाईयों में खुशी का माहौल उड़ाए रंग गुलाल, बांटी मिठाईयां

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्टदीदारगंज भाजपा मंडल के पल्थी बाजार में भाजपा जनों ने महाराष्ट्र प्रांत में राजग की शानदार जीत और साथ-साथ उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में हुए उप चुनाव में आशातीत सफलता मिलनें पर एक दूसरे को रंगगुलाल लगाकर एव मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर दिनेश जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज ने कहा कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवम मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं,नीतियों तथा दिए गए नारों एक हैं तो सेफ हैं,बटेंगे तो कटेंगे के नारों से सम्भव हुआ ।इंडिया गठबंधन के द्वारा लोक सभा चुनाव 2024में फैलाए गए भ्रम की भाजपा बाबा साहब के बनाए गए संविधान को बदल देगी उसका जवाब जनता ने सही समय पर देकर साबित कर दिया है कि अब इंडिया गठबंधन जो कि ठगबंथन है जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। इस अवसर पर सुबास गुप्ता, जिलेदार मौर्या, मनीष सिंह बंटी,अष्टभुजा मिश्र, विकास सिंह, सुनील सिंह, रामचेत अकेला,रामबृज यादव, भीम सोनकर ,धर्मेंद्र जायसवाल, जमशेद अहमद, शशांक जायसवाल, नरेन्द्र यादव लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button