यस डीएम के आदेश के बाद भी नहीं हटा खलिहान की जमीन में बना सोखता
यस डीएम के आदेश के बाद भी नहीं हटा खलिहान की जमीन में बना सोखता

गौड़ की आवाज समाचार सम्पादक रमेश नाथ पाण्डेय यूपी के आजमगढ़ जिले में सभी विधायक सांसद समाजवादी पार्टी के होने के कारण यहां का प्रशासन सपा वालो के दबाव में भाजपाई का नहीं सुनता है उनका सही कम भी नहीं होता है तहसील मेहनगर ग्राम सभा हथौड़ी हरदासपुर गांव है जो ब्राम्हण का गांव है इसी गांव में ब्राम्हणों के प्रयास से एक बारात साला बनी थी तथा एक किनारे हैंडपंप लगाया गया था यह बारात साला करीब 2009 में बनी थी बारात साला के सामने खलिहान की जमीन थी ग्राम के लोग खुशी खुशी कार्यक्रम कराते थे ग्राम सभा का प्रधान सपा नेता हो गया इस गांव से वोट न पाने के कारण ग्राम प्रधान ब्राम्हणों के गांव में बनी बारात साला के सामने बगैर प्रस्ताव के जबरदस्ती सोखता व हैंडपंप का चबूतरा बनवाने लगा इसी ग्राम सभा के बि डी सी सदस्य व अन्य ग्राम ग्राम पंचायत सदस्य ने लिखित विरोध किया यस डीएम महोदय ने काम रुकवा दिया सायंकाल ग्राम प्रधान 6.30 बजे पुनः निर्माण कराने लगे ग्राम सभा के लोगों ने 112 बुला लिया काम रुक गया रात में ग्राम प्रधान व अन्य दबंग लोग एकत्रित होकर 2 घंटे में गड्ढा खोदकर सोखता बना लिये हैंडपंप पर बहुत बड़ा चबूतरा बना लिए बी ड़ी सी सदस्य व 5 ग्राम पंचायत सदस्यों ने यस डी एम महोदय से मिले सारी घटना बताई कि मानक के विपरीत बगैर प्रस्ताव के बना हैं 2/3बार यस डी एम महोदय ने आदेश किया कि अवैध अतिक्रमण मुक्त कराया जाए खलिहान की भूमि से मगर यस डी एम के आदेश का पालन नहीं हुआ और पेमेंट करा लिया गया 2 घंटे में क्या मानक के अनुसार सोखता बना होगा दर्जनों सपत पत्र के साथ शिकायत हैं जांच चल रही हैं मगर सपा नेताओं के दबाव में मानक के विपरीत बना सोखता नहीं हटा ग्राम सभा में तनाव हैं भाजपाई काम नहीं कर पा रहे हताश और निराश हैं