उत्तर प्रदेश

सिर्फ तहसील ही नहीं पूरे देवरिया जिले में पटेल संघ का झंडा होगा बुलंद – ब्रह्मा सिंह पटेल –

सिर्फ तहसील ही नहीं पूरे देवरिया जिले में पटेल संघ का झंडा होगा बुलंद - ब्रह्मा सिंह पटेल -

गौड़ की आवाज ब्यूरो चीफ देवरियाभाटपार रानी देवरिया स्थानीय विकासखंड कार्यालय तथा पशु चिकित्सालय के पीछे डॉ शंकर पटेल व विश्वकर्मा पटेल के आवास पर पटेल संघ का बैठक संपन्न हुआ । इस बैठक की अध्यक्षता अपना दल एस के नेता व लोकप्रिय समाजसेवी विधानसभा भाटपार रानी के पटेल संघ के अगुआ ब्रह्मा सिंह पटेल ने किया तथा इस बैठक का संचालन क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल ने किया । सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार उदय प्रताप सिंह पटेल ने कहा कि आप सभी पटेल बंधू एक हो जाएं अब वह समय आ गया है कि हम लोगों का भी राजनीति में स्थान हो तथा समाज में हम लोगों की पहचान हो । वही लार से आए हुए रजनीश पटेल और भागलपुर से आए रोहित पटेल ने भी सभा को संबोधित करते हुए पटेल संघ को एक हो जाने पर जोर डाला । पथरदेवा से आए हुए राजेश सिंह पटेल ने भी पटेल समुदाय के लिए बहुत अच्छी-अच्छी सुझाव दी, तथा पटेल संघ को एक हो जाने के लिए निवेदन भी किया । सलेमपुर से अभिषेक पटेल तथा बनकटा से गंगेश पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए पटेल संघ को एक हो जाने के लिए अपना विचार प्रस्तुत किया वही । वही नगर अध्यक्ष प्रत्याशी मंटू पटेल और अधिवक्ता विनय पटेल ने भी सभा को संबोधित करते हुए पटेल संघ को एक हो जाने के लिए तथा सबके सुख-दुःख में सहभागिता करने के लिए अपना विचार रखा । महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मिंती सिंह पटेल ने भी पटेल संघ को एक करने के लिए अपना विचार प्रस्तुत किया । सभा के अंत में ब्रह्म सिंह पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी पटेल बंधू एक हैं हम न अवधिया हैं न वर्मा है न कटियार है न चौधरी है , हम सिर्फ पटेल हैं हम अपने नाम के आगे पटेल जरूर लगाए जिससे अन्य लोग भी यह जाने की हम पटेल समुदाय के हैं , हम छत्रपति शिवाजी और सरदार वल्लभभाई पटेल के वंशज हैं , हम लोगों के अंदर कोई भेदभाव नहीं है इसलिए सभी पटेल समुदाय एक हो जाएं अब वह समय आ गया है कि राजनीतिक पार्टियों को जवाब दे सकें । इसी के साथ उन्होंने अपने सभा का समापन भी किया । उक्त अवसर पर सत्येंद्र पटेल रामकृपाल पटेल सुनील सिंह पटेल सुमित सिंह पटेल विश्वकर्मा पटेल सौरभ पटेल बृजमोहन पटेल प्रदीप पटेल श्री राम पटेल दुर्गेश पटेल उमेश पटेल अभिषेक पटेल राजेश पटेल गोविंद पटेल अभय पटेल विधानसभा भाटपार रानी के महिला प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष माला देवी नीरा देवी राम इकबाल पटेल ग्यास पटेल सागर पटेल लालजी पटेल राजकुमार पटेल राहुल पटेल रोहित पटेल जितेंद्र पटेल जवाहर पटेल धर्मनाथ पटेल आदि अनेकों पटेल बंधू बैठक में उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button