रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौध रोपण
रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौध रोपण

सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में कटका क्लब सामाजिक संस्था की ओर से जिले के रानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, रामरती इंटरमीडिएट कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया।पौध रोपण का नेतृत्व करते हुए संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं।शिक्षा साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाएं तो दुनिया का पर्यावरण रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बन जाएगा।कटका क्लब के शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है।प्रधानाचार्य अंजनी शर्मा व नवीन गुप्ता ने कहा कि पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौध रोपण में शामिल विवेक पाण्डेय,भूपेंद्र नाथ वर्मा, डॉ राम जीत, सुधीर यादव, नवीन गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहें।