जश्ने ए-ईद मिलाद उन नबी पर निकाला गया जुलूस
जश्ने ए-ईद मिलाद उन नबी पर निकाला गया जुलूस

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में जश्ने बारह रबी-उल-अव्वल के मौके पर गोसाईंगंज बाजार में पूरी शानो शौकत के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें कई अंजुमनों ने हिस्सा लिया। सोमवार को तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर जश्ने ए-ईद मिलाद उन नबी के उपलक्ष्य में बारह रबीउल अव्वल का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। गोसाईंगंज बाजार में जोली मोड़ से हिन्दुस्तान जिंदाबाद नारों के बीच जुलूस निकाला गया। जिसकी अगुवाई दरगाह गौसाबाद शरीफ के हजरत सूफी संत सज्जादा नशी मौलाना मो. नसीमुद्दीन कादरी ने की। जुलूस गौसाबाद शरीफ पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां पर अंजुमनों ने अमन चैन की दुआएं मांगी। जुलूस में कई अंजुमनों ने हिस्सा लिया। अंजुमनों की खान-पान के लिए जगह-जगह लंगर आयोजित किए गए। मौलाना नसीमुद्दीन कादरी ने बताया कि इस्लाम के तीसरे महीने यानी रवी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को 571 ईस्वी में पैगम्बर साहब का जन्म हुआ था। तब से दुनिया भर में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था को देखते हुए एसडीएम सन्तोष ओझा और सीओ प्रशान्त सिंह ने जुलूस का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोसाईगंज थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गुलाबचंद्र पाल सहित पूरे क्षेत्र में पुलिस टीम मुस्तैद रही। इस मौके पर किसान नेता रिजवान अहमद, मो आमिर जिलानी कादिरी,आसिफ जिलानी, आदिल जिलानी कादिरी,जूनीर अहमद,मोहम्मद फुरकान खान,मोहम्मद आजाद आदि मौजूद रहे।