महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन
लंभुआ क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग, टॉप किए हुए बच्चों को किया गया पुरस्कृत

गौड़ की आवाज संवाद लंभुआ सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में लंभुआ ब्लॉक अंतर्गत महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश पर राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया में किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें ब्लॉक के सभी कंपोजिट एवं यूपीएस विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यालय से 3-3 छात्रों ने प्रतिभाग किया।प्रथम चरण की परीक्षा में कुल 171 बच्चों ने प्रतिभाग किया, परीक्षा में कुल 25 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें से 25 बच्चों का चयन मेरिट के आधार पर द्वितीय चरण की क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया। द्वितीय चरण में 5-5 के समूह बनाकर क्विज कराया गया। सम्पूर्ण मेरिट के आधार पर ऋषभ कुमार कक्षा 8 यूपीएस विद्यालय राजा उमरी प्रथम, आशीष कुमार कक्षा 8 यूपीएस विद्यालय ढेलहा द्वितीय, आंचल वर्मा यूपीएस विद्यालय गोथुआ जागीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।5 बच्चों का जिला राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा में हुआ चयन प्रतियोगिता के टॉप 5 बच्चों का चयन जिला राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा के लिए किया गया। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास करने तथा प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने के अभियान का संचालन किया जा रहा है। परीक्षा के मुख्य आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह द्वारा बच्चों प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार प्रदान किया।संघ अध्यक्ष ने छात्रों को दी शुभकामनायें उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष केदार नाथ दुबे ने सभी छात्रों को सफलता पर शुभकामनाएं दी। जिला मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने जनपद स्तर पर भी सफलता लाने के लिये सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया। परीक्षा के सफल आयोजन में प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया के साथ उप प्रधानाचार्य दिलीप सिंह, प्रवक्ता विनय कुमार संतोष कुमार सिंह सहित सभी शिक्षकों का योगदान रहा।