
*विमलेश कुमार गौड़ की आवाज लंभुआ*लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव की बिटिया स्वाति गौड़ में अपनी हाई स्कूल व इंटर मीडिया की शिक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया से करने के बाद शिवा बायोलॉजी क्लासेस का मार्गदर्शन में नीट की तैयारी शुरू की। जो घर की जिम्मेदारियों को समेटे हुए तैयारी में लगी रही। इस बिटिया की मेहनत ने रंग ला ही दिया। स्वाति गौंड पुत्री विनोद कुमार परमानपुर लंभुआ निवासी भारत की मेडिकल परीक्षा NEET में अपना परचम लहरा दिया है। बिटिया ने 720 में 661 प्राप्त किए हैं। गांववासियों एवम क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर इस तरह दिखी की सभी ऑनलाइन ग्रुप में सिर्फ बधाई ही बधाई नजर आ रही थी।