पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह व बाल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह व बाल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से हम होंगे कामयाब पखवाड़ा और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग एवं धरती संस्था, ममता संस्था द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोईकलां में पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह एवं बाल संरक्षण पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन द्वारा बच्चों को पॉक्सो ऐक्ट अधिनियम 2012 के बारे में विस्तार से समझाया गया एव बालक व बालिकाओ को शोषण के प्रति जागरूक किये जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही उनके द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों से सम्बंधित कुछ आंकड़े भी प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के दौरान एक्सेस टू जस्टिस फ़ॉर चिल्ड्रेन के समन्वयक विप्लव शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि किसी प्रकार का शोषण, अभद्रता या लापता स्तिथि में होने पर स्वयं की मदद किस प्रकार से ली जा सकती है।इसके साथ ही जिले में बच्चों के हित एवं सुरक्षा के लिए काम करने वाली समिति एवं विभागों जैसे विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं बाल विकास के पर्यवेक्षक वी.के. गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, बाल विवाह अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बाल विवाह के कारण, बाल विवाह से होने वाले नुकसान एवं बाल विवाह को रोकने के उपाय के बारे में बताया गया।इसके पश्चात ममता एनजीओ के लल्लन प्रसाद द्वारा बच्चों को जेंडर संवेदनशीलता एवं जेंडर पर आधारित मुद्दो के बारे में जानकारी दी गई, एवं समाज मंे फैली इस बुराई को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है इसके बारे में बताया गया।कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग के मनोज कुमार शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को बच्चों से संबंधित कानून, विशेष किशोर पुलिस इकाई, डायल 100 एवं महिला सेल के बारे में जानकारी दी गयी।कार्यक्रम के अंत में महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन द्वारा सभी को बाल विवाह की रोकथाम और जागरूकता के लिए शपथ भी दिलाई गई।इस दौरान पुलिस विभाग से रानी तोमर, निर्मला शर्मा, धरती संस्था से सत्येन्द्र सिंह नरवरिया एवं स्कूल के प्राचार्य रोहितास यादव, राजेश त्यागी, नरेश यादव, जगदीश माहोर स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।