राष्ट्रीय खबरें

चोरियों का खुलासा न होने पर व्यापारी आक्रोशित पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को दिया मांग पत्र

प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि चोरियों व छिनेतियों का खुलासा न होने से व्यापारी आक्रोशित हैं यह आक्रोश कभी भी आंदोलन में बदल सकता है मांग पत्र में व्यापारियों ने लिखा हैकी

सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में जयसिंहपुर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद सुल्तानपुर के पदाधिकारियों ने वहां पर हो रही अपराधिक घटनाओं को हमारे संज्ञान में लाया है और मामले का जल्द खुलासे की मांग करवाने का निवेदन किया है। जिस को विंदुवार आपको लिखित मांग पत्र के रूप में दे रहा हूं जिसको गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा करवाने की कृपा करें कारण कि जिले के व्यापारी चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोसित हैं यह आक्रोश कभी भी आंदोलन में बदल सकता है।1—कोतवाली जयसिंहपुर से 500 मीटर दूर बगिया चौराहा पीढ़ी रोड लालता परिसर श्रेया ज्वेलर्स एवं बरतन भंडार की दुकान है जिसके प्रोपराइटर दीपेंद्र कुमार उर्फ गोकुल पुत्र कृष्ण कुमार अग्रहरि के यहां दिनांक 8/9 अगस्त की रात पीछे की दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे और दुकान में रखी तिजोरी को तोड़कर लगभग 200 ग्राम सोना तथा करीब 5 किलो चांदी एवं ₹8000 नगदी तथा दुकान में लगी सीसी कैमरे का डी वी आर भी चोर उठा ले गए जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर को दी गई जिसका एफ आई आर संख्या 0231/24 है अभी तक कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है वहां के स्थानीय पदाधिकारी बाजार बंद कर आंदोलन करने की बात कर रहे हैं।2—कोतवाली देहात के अंतर्गत हनुमानगंज बाजार की है अर्जुन सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी की हनुमानगंज बाजार में अंशु ज्वेलर्स के नाम से दुकान है दिनांक 18 7.2024 शाम 7:00 बजे के लगभग व्यापारी अपना बैग बगल टेबल पर रखकर दुकान बंद कर रहा था एक अज्ञात व्यक्ति आया और बैग लेकर भागने लगा व्यापारी ने हल्ला गुहार करते हुए चोर का पीछा किया तो वह कर पल्सर गाड़ी पर बैठकर फरार हो गया बैग में ज्वेलरी के समान कुछ जरूरी कागज और ₹25000 नगरी रखा था जिसका एफ आई आर 0330/24 हैं ।3—लंभुआ के भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी सदासुख अग्रहरी की दुकान में चोरी हुई लभुआ कोतवाली में मुकदमा संख्या 231/24लिखा गया है अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ।इसी प्रकार जिले में कई चोरी हुई लेकिन केवल एफआईआर तक ही कार्यवाही हुई उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल श्रीमान जी से अनुरोध है करता है कि इन घटनाओं का तथा अन्य घटनाओं का शीघ्र खुलासा करवाने का कष्ट करें।मांग पत्र देने वालों मेंप्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव, जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि जय भारत मिश्रा जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह जिला संगठन मंत्री सत्यनारायण मोदनवाल तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता महा मंत्री सत्यम शुक्ला उपाध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा सज्जन मिश्रा कृष्ण कुमार अग्रहरी गोकूल अग्रहरि बरौसा बाजार अध्यक्ष उदय प्रताप शुक्ला अजय पांडे अर्जुन सोनी समीर मयंक विजय पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button