सपा जिला उपाध्यक्ष इसरार अहमद पहुंचे किशुनीपुर जाना हाल
सपा जिला उपाध्यक्ष इसरार अहमद पहुंचे किशुनीपुर जाना हाल

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवाददाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट पुष्पनगर-आजमगढ़ बुधवार देर शाम इसरार अहमद सपा जिला उपाध्यक्ष दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के किशुनीपुर गांव समाज सेवी साहिल आजमी के घर पहुंच मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से उनका हाल चाल पूछा इसके बाद ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया।विधान सभा चुनाव ओ2022में इसरार अहमद सपा के दीदारगंज चुनाव प्रभारी बनाए गए थे उस वक्त इन्होनें मतदाताओं को आश्वासन दिया था कि आप लोग सपा प्रत्याशी को विजई बनाएंगे तो हमारे स्तर का जो भी कार्य होगा हम उसको पूरा कराएंगे आप लोग सपा को विजय मिलनें पर हमें याद करेंगे तो हम आप लोगों से अवश्य मिलेगें।इसलिए हम बराबर क्षेत्र में भ्रमण करते आ रहे हैं ।जिसका जीता जागता उदाहरण आज हम आप लोगों के बीच उपस्थित हैं। इस अवसर पर साहिल आजमी,मो सलीम,मो आदिल,शैलेश कुमार, मो जफर ,मो असफर, मो रिसाद, मो अब्दुल्ला,आकिब,मो सारिक, हाजी अनवर आदि उपस्थित थे।