वन ही हैं 51 पौध रोपण किया गया प्राणवायु दाता-भोला सिंह
वन ही हैं 51 पौध रोपण किया गया प्राणवायु दाता-भोला सिंह

गौड़ की आवाज राज बहादुर राना सुलतानपुर राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के अंतर्गत हौसिला प्रसाद सिंह स्मारक महिला पीजी कॉलेज शरीफपुर गोविंदपुर गोसाईगंज में 51 पौध रोपण किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज प्रबंधक अवधेंद्र कुमार सिंह भोला ने किया और उन्होंने बताया किपर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रेनू सिंह ने बताया हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं।इस मौके पर उपस्थित सह कार्यक्रम अधिकारी आशा तिवारी ने बताया कि पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है।पौध रोपण में शामिल अशोक यादव, साधना वर्मा, रागनी यादव, सुशीला , पुष्पा सिंह, अंकिता सिंह, विभा सिंह, आदि लोग उपस्थित रहें।