गिरिजा शंकर अध्यक्ष एवं धनंजय शाश्वत महामंत्री मनोनीत
संस्कार भारती के जिला इकाई का हुआ गठन

दैनिक गौड़ की आवाज राज बहादुर राना झूंसी (प्रयागराज )संस्कार भारती के जिला ईकाई की बैठक बुधवार को झूंसी स्थित गोधाम विहिप कार्यालय में संपन्न हुई। कार्यक्रम में पुरानी इकाई भंग करके नई ईकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रांत अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी ने नव मनोनीत पदाधिकारियों की घोषणा की। संगठन ने गिरिजा शंकर राजन को अध्यक्ष व धनंजय शाश्वत को महामंत्री मनोनीत किया। उपाध्यक्ष पद के लिए विकास इलाहाबादी, संतोष समर्थ एवं अमित यादव मनोनीत हुए।मंत्री पद के लिए जितेंद्र जलज, मुक्ति नारायण तिवारी, मोहिनी श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमलेश पांडेय कमल कोषाध्यक्ष पद के लिए एवं साहित्य कला प्रमुख के रूप में राधा शुक्ला मनोनीत हुई। प्रशांत भरूहिया प्रयागी को सोराव तहसील के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में विभाग संयोजक सुशील राय महानगर अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा विश्वविद्यालय अध्यक्ष इंदु शर्मा महानगर महामंत्री विभव शंकर मिश्र रामानंद शुक्ला संदीप दुबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।