मुर्गा फार्म ने किया लाखों का गबन, कंपनी ने केस दर्ज कराने के लिए पुलिस में की शिकायत
मुर्गा फार्म ने किया लाखों का गबन, कंपनी ने केस दर्ज कराने के लिए पुलिस में की शिकायत

गौड़ की आवाज संवाद
सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बास गांव उघड़पुर की एक अनुबंधित फार्म पर चोरी व धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आरके एग्रो हैचरीज जगदीशपुर अमेठी के प्रबंधक ने इस आशय के साथ एक पत्र एसओ गोसाईगंज को दिया है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है।अमेठी के जगदीशपुर थाना अंतर्गत जगदीशपुर अमेठी के प्रबंधक अनुज कुमार पाण्डेय ने बताया कि हम मुर्गी पालकों के साथ मिलकर ब्रायलर मुर्गी पालन का काम करते हैं। एग्रीमेंट के बाद हम मुर्गी पालकों को चूजे, चारा, दवाइयां और तकनीकी सहायता देते हैं। पालक को चूजा बड़ा कर उसे कंपनी को देना होता है। जिसके लिए पालकों प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने ये भी बताया कि पालकों को मुर्गी, चारे व दवाइयां बेचने का अधिकार नहीं है।अनुज पाण्डेय ने बताया कि इस क्रम में गोसाईगंज के बांस गांव उघड़पुर निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह से 22 अप्रैल को हमारा एग्रीमेंट हुआ। जिसके बाद 3450 चूजे जिसकी कीमत 103500 और 9200 किलो चारा जिसकी कीमत 368000 रूपए है। तैयार मुर्गे को बिक्री के लिए उन्हें सूचित किया गया और उन्होंने संस्था को वापस करने से मना कर दिया। यही नहीं उनका आरोप है कि कंपनी के अधिकारी आदि पहुंचे तो उन्होंने धमकी दी और गाली-गलौज किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उनके द्वारा 1230 मुर्गे वापस लौटाए गए लेकिन 3304 मुर्गे चोरी व 5 बोरी दाना चोरी किया गया। इसकी कुल लागत 427000 रूपए है। जिसको लेकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है।एसओ धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।