खानकाह कादिरिया गौसबाद शरीफ़ में अदा की गई ईद उल फित्र की नमाज़
खानकाह कादिरिया गौसबाद शरीफ़ में अदा की गई ईद उल फित्र की नमाज़

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद सुल्तानपुर। खानकाह कादिरिया गौसबाद शरीफ़ में ईद उल फित्र की नमाज़ बड़े जोश और ख़ुशी के माहौल में अदा की गई। इस मौके पर साहिबे सज्जादा सूफी संत मोहम्मद नसीमुद्दीन कादिरी ने ईद की नमाज़ पढ़ाई और मुल्क में अमन, चैन, सुख और शांति के लिए दुआ की।नमाज़ के बाद दुआ के दौरान सूफी संत ने मुल्क की समृद्धि और सभी लोगों के बीच भाईचारे के लिए ख़ास दुआ की। उन्होंने कहा, “ईद का यह पावन अवसर हमें आपसी भाईचारे और स्नेह को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।” इस अवसर पर पीरजादा मौलाना आसिफ़ जीलानी कादिरी, आमिर जिलानी, आदिल जीलानी कादिरी, आरिफ जीलानी, आतिफ जीलानी, अकरम कुरेशी, असफाक खान, वसीम खान समेत कई श्रद्धालु और सूफी प्रेमी मौजूद रहे। मुसलमानों ने ईद के इस पावन मौके पर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं और गले मिलकर त्योहार की खुशियों को बांटा। साथ ही, इस मौके पर गरीबों और जरूरतमंदों को भी तहे दिल से ईद की खुशी में शामिल किया गया।नमाज़ के बाद सभी ने मिलकर अमन-चैन, खुशहाली और सबके लिए नेक दुआएं कीं। वातावरण में इस्लामी भाईचारे और प्यार की भावना गहराई से छाई रही।