प्रतिभाओं का किया गया सम्मान वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
प्रतिभाओं का किया गया सम्मान वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

*गौड़ की आवाज विमलेश कुमार
लंभुआ सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत में लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
लंभुआ तहसील क्षेत्र के उजागिर नगर नॉगवां में स्थित बाबा जय गुरुदेव भगवान प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही तथा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि घनश्याम द्विवेदी ने हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। छात्र-छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रबंधक रेशम सिंह एवं मनोज सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर मनीष सिंह, चंद्रप्रकाश पांडे, सोमनाथ दूबे, घनश्याम सिंह, राजीव सिंह आदि जर्मन में मौजूद थे।