लाइन मैन की बिजली की चपेट में आने से हुई मौत
लाइन मैन की बिजली की चपेट में आने से हुई मौत

गौड़ की आवाज रतन लाल
थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ जिले के क्षेत्र के नीमा गोपालपुर के रहने वाले शिवम् पुत्र राम लाल उर्फ लल्लू उम्र 25 बर्ष की ढकवा टाउन एरिया में बिजली बनाते समय ग्यारह हजार वोल्टेज की चपेट में आ गया,जिसके कारण शिवम् गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज के लिए परिजन अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया, लेकिन परिजनों ने बताया कि अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डाक्टर मौजूद नहीं मिला, जिसके कारण शिवम् को लेकर परिजन पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर डाक्टरों ने शिवम् का गंभीर हालत देखते हुए जिले पर रेफर कर दिया लेकिन शिवम् का इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद शिवम् का पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा गया।लोगों में चर्चा है कि शिवम् और पिता राम लाल पिता पुत्र साथ में ही बिजली बनाने का काम करते हैं।और घटना के दिन सिडडाउन लेकर शिवम् और रामलाल बिजली का मरम्मत का कार्य कर रहे थे,शिवम् ग्यारह हजार बोल्टेज के पोल पर चढ़कर बिजली दुरुस्त कर रहा था इतने में ग्यारह हजार बोल्टेज का करंट तार में दौड़ने लगा, जिससे शिवम् धू धू कर जलने लगा। जिसका बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि शिवम् की शादी अभी पच्चीस मई को पड़ी थी,इस घटना से दो परिवारों के उपर पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आसपुर देवसरा के पावर हाउस पर घटना के समय काम करने वाले विद्युत कर्मचारी ओम प्रकाश मोबाइल बंद कर फरार बताया जा रहा है।