मोस्ट पीडीए मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
मोस्ट पीडीए मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

गौड़ की आवाज संपादकीय
सुलतानपुर। विकासखण्ड करौंदीकलां क्षेत्र के हिन्दुआबाद गांव में मोस्ट प्रमुख करौंदीकलां मिथिलेश सोनकर के नेतृत्व में मोस्ट (पीडीए) मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरूजी” ने कहा कि बाबा साहेब ने वोट का अधिकार अपना राजा बनाने के लिए दिया किंतु वोट की ताकत से अनभिज्ञ नासमझ लोग क्षणिक स्वार्थ के लिए कौड़ी के भाव में बेंच देते हैं और फिर पांच साल दीन-हीन का अभिशाप झेलने को मजबूर हो जाते हैं।
उक्त अवसर पर मोस्ट जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, ब्लाक संयोजक अरविन्द निषाद, जिला कमेटी अरविन्द यादव, राम सजीवन निषाद “नेता”, कमला प्रसाद यादव, राम प्रताप निषाद, राम आसरे निषाद, सुखराम गौतम, अशोक कुमार निषाद, राम चन्द्र निषाद, राधेश्याम यादव, संजय यादव, ओमप्रकाश यादव, तालुकदार निषाद, सन्तोष कुमार यादव, अमरनाथ निषाद, पप्पू निषाद, राम आशीष निषाद, लाल बहादुर, अंकित निषाद, श्याम बहादुर, जोखूलाल निषाद, नीरज, वंशराज यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, हंसराज यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।