अव्यवस्था • लोगों को 500 मीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा, गांव में एक भी सार्वजनिक कुआं नहीं
भेलसी गांव के दो वार्डों के 1000 लोग सिर्फ एक हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर गहराया जल संकट

रिपोर्ट गोविंद दास पाल
बल्देवगढ़ जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भेलसी में जलसंकट गहराने लगा है। गांव के वार्ड 13 और 14 की आबादी पानी की एक-एक बंद के लिए परेशान हो रही है। वार्ड की महिलाओं से लेकर बच्चे एक हैंडपंप के सहारे पानी भरने के लिए मजबूर हैं। ग्राम पंचायत भेलसी के वार्ड 13-14 की आबादी 1000 है।
दोनों वार्डों में पानी की आपूर्ति के लिए दो हैंडपंप लगे हुए हैं। जिसमें से एक हैंडपंप सूख गया है। वहीं दूसरे हैंडपंप में पतली धार से पानी आ रहा है, जिसमें एक घंटे बैठने के बाद भी एक बर्तन पानी ही नसीब हो पा रहा है। दोनों वाडों में पानी के लिए एक सार्वजनिक कुआं तक नहीं है। ऐसे में दोनों वार्ड के लोग 500 मीटर दूर से पानी भरकर ला रहे हैं।गांव के रामप्रसाद आदिवासी, भुजबल सौर ने बताया कि दोनों वाडों
में 80 प्रतिशत आबादी आदिवासी और पिछड़े परिवारों की है। सभी लोग हर दिन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन पानी की किल्लत के कारण लोग मजदूरी तक के लिए नहीं जा पा रहे हैं। मीडिया टीम ने जब गांव के वार्ड 13 और 14 में पहुंचकर पानी की स्थिति को जाना तो गांव के युवा, महिलाएं, पुरुष हैंडपंप पर पानी भरते हुए नजर
आए। गांव की सीता वंशकार का कहना है कि वार्ड में एक हैंडपंप लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। बचे हुए एक हैंडपंप पर इतनी भीड़ लगती है कि 4 घंटे बीत जाने के बाद भी 2 बाल्टी पानी ही भर पता है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए घर-घर पाइप लाइन बिछा दी गई है। टंकी का निर्माण भी हो गया है।लेकिन अभी तक पेयजल सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। वहीं गांव में पहले बनी टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं करवाई गई है। उन्होंने बताया कि गांव में पंचायत द्वारा पानी के टैंकर की भी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। ऐसे में हम लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हो गए हैं।टंकी से पानी की सप्लाई शुरू हो तो दूर होगी किल्लत गांव के लोगों का कहना है कि गांव में नल जल योजना के तहत घर-घर तक पाइप लाइन बिछा दी गई है। कनेक्शन भी दे दिए गए हैं, टंकी भी बनकर तैयार हो गई है। ऐसे में यदि पानी की सप्लाई शुरू हो जाए तो लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा दोनों वार्डों में एक-एक सार्वजनिक बोर हो जाने से भी पानी की समस्या दूर हो सकती है। अफसरों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।इनका कहना है मैं कल ही टीम को भेजती हूंभेलसी के वार्ड 13 व 14 में पानी की सप्लाई के संबंध में सरपंच और सचिव से जानकारी ली जाएगी। दोनों वाडों में पानी की समस्या को देखते हुए मैं कल ही टीम भेज रही हूं। पानी की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा।भारती देवी मिश्रा, एसडीएम एवं प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ, बल्देवगढ़*