दस वर्षो के कार्यकाल की हिसाब देने के बजाय मोदी ने चुनाव प्रचार के जरिए फिर दिखा रहे हैं जुमला गारंटी कृष्णा सिंह
दस वर्षो के कार्यकाल की हिसाब देने के बजाय मोदी ने चुनाव प्रचार के जरिए फिर दिखा रहे हैं जुमला गारंटी कृष्णा सिंह

गौड़ की आवाज संवाद सूत्र प्रशान्त कुमार
सीवान बिहार आम आदमी पार्टी के 105 विधानसभा प्रभारी कृष्णा सिंह ने एक बार फिर एनडीए गठबंधन की मोदी का चुनावी जुमला गारंटी की पोल खोलने का कार्य किया इस दौरान उन्होंने ने कहा कि एनडीए गठबंधन की मोदी जी ने दस वर्षो के कार्यकाल को जनता के बीच नही बताने की जगह एक बार फिर से भारत देश की जनता को चुनावी सभा के जरिए जुमला गारंटी योजना का लोभ दिखाकर गुमराह करने की कार्य कर रही है उन्होने कहा कि मोदी जी ने 2014 की सत्ता में आने से पहले देश की जनता को मंहगाई किसानों की फसलों का अच्छी दाम भ्रष्टाचार मिटाने काला धन वापस लाने युवाओं को रोजगार देने सरकारी नौकरी देने स्वास्थ विभाग को हर सुविधा उपलब्ध कराने जैसी मुद्दों को लेकर अपनी गारंटी योजना जनता के बीच रखी जिसके बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत देकर सत्ता में लाने का कार्य किया लेकिन पहली बार सत्ता में आने पर इन्होंने इस मुद्दो में से एक भी मुद्दों पर खड़ा उतरने का कार्य नही किया। दूसरी तरफ 2019के चुनाव के दौरान एनडीए गठबंधन की मोदी जी ने चुनावी सभा के जरिए किसानों का कर्जा माफ, सेना में भर्ती निकालने, बुलेट ट्रेन चलाने,गैस सिलेंडर का दाम कम करने, किसानों का एमएसपी बढ़ाने, फूलवामा हमले में शहीद जवानों का बदला लेने, दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने आदि जैसी मुद्दों को लेकर अपनी गारंटी योजना दिया लेकिन देश कि जनता ने दो बार सत्ता में बैठाने के मोदी जी और देश के गृहमंत्री ने इन मुद्दों को जुमला बताने का कार्य किया इस दौरान 2024 लोकसाभा चुनावी सभा के जरिए फिर से देश की जनता को जुमला गारंटी योजना देकर गुमराह करने का कार्य किया है लेकिन देश की जनता इस बार इनके जुमले गारंटी योजना में नही आने वाली है कृष्णा सिंह ने बताया कि पांचवे चरण मतदान संपन्न होने पर एनडीए की मोदी जी ने 310 सीट आने का अफवाह फैला रही है ताकि जनता इस सीट पर विश्वास कर सके और हमलोग आसानी से ईवीएम से धांधली करने में सक्षम हो जाए।