उघरपुर में कार्तिक मास में सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ
उघरपुर में कार्तिक मास में सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ

गौड़ की आवाज जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में गोसाईगंज के उघरपुर में कार्तिक मास में सप्त दिवसीय ज्ञान यज्ञ श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। अयोध्या धाम के कथा वाचक आचार्य पवन तिवारी ने पहले दिन कथा सुनाते हुए कहा भक्ति ज्ञान वैराग्य युक्त होनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो जीवन पूर्ण सार्थक हो जाता है। कथा के दौरान बताई गई बातों का अनुकरण कर हम अपना जीवन धन्य बना सकते हैं। कथा के दूसरे दिन बुधवार को कथा वाचक ने गोकर्णनाथ द्वारा भागवत कथा के माध्यम से प्रेत योनि में भटक रहे उनके भाई धुंधकारी को मुक्ति दिलाने का प्रसंग सुनाया। आचार्य पवन तिवारी ने श्रोताओं को बताया की कैसे गोकर्णनाथ ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराकर अपने प्रेत योनि में विचरण कर रहे भाई धुंधकारी की आत्मा को मुक्त कराया। कथा व्यास ने कहा तीर्थाटन से लौटकर गोकर्णनाथ एक दिन रात्रि में विश्राम कर रहे थे। इसी बीच प्रेत योनि में पहुंच चुके धुंधकारी ने अपने भाई से मुक्ति दिलाने की बात कही। भाई को प्रेतयोनि से मुक्ति दिलाने के लिए गोकर्णनाथ ने भागवत कथा का श्रवण करा कर उसे मुक्ति दिलाई। कथा समापन के बाद मुख्य यजमान देवी प्रसाद दुबे व गीता देवी ने परिवार के साथ व्यास पीठ की आरती उतारी। मुख्य श्रोता के रूप में सालिक राम पाण्डेय,डाक्टर अमित दुबे,अजय कुमार दुबे,देवेंद्र दुबे,विकास दुबे,पप्पू दुबे,केदार नाथ,प्रेमानंद दुबे,घनश्याम वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।चित्र परिचय- उघरपुर गांव भागवत कथा सुनाते आचार्य पवन तिवारी।