अगले तीन माह तक राशन कार्ड धारक अवश्य करा लें ई केवाईसी–जीवेश कुमार मौर्य डीएसओ
शासन ने ई केवाईसी के लिए अग्रिम तीन माह की और दी मोहलत

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० के निर्देशानुसार राशन कार्ड लाभार्थियों की शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराई जानी है। शासन के अनुसार ई-केवाईसी अभियान की निर्धारित समयावधि को अग्रिम 03 माह हेतु विस्तारित किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में समस्त राशन कार्ड धारक/ लाभार्थी अपने परिवार के समस्त सदस्यों / यूनिटों की ई केवाईसी अग्रिम 03 माहों के भीतर उचित दर दुकान पर पहुँच कर ई-पॉश मशीन के माध्यम से अनिवार्य रुप से करा लें जिससे भविष्य में राशन कार्ड धारक को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे कहा कि जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि अपनी-अपनी उचित दर दुकान प्रत्येक समय खोलकर दुकान से सम्बद्ध समस्त अवशेष राशन कार्ड धारको / लाभार्थियो की समस्त यूनिटो/धारको का अनिवार्य रुप से अतिशीघ्र ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। विभागीय आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। समस्त लाभार्थी नवीन समयावधि में अवश्य ई केवाईसी करा ले।