
गौड़ की आवाज संवाद
कूरेभार।सुलतानपुर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इनायतपुर पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में जाकर ऑटो सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।सभी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।मौजूद चिकित्सक ने महिला के ससुर को मृत घोषित कर दिया।घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। थाना क्षेत्र के पकड़ीपुर कसमऊ गांव निवासी वंशीलाल (52)वर्ष रविवार सुबह अपनी छोटी बहू काजल पत्नी कपिल के साथ डेढ़ वर्षीय नातिन नैना के सूखे से ग्रसित बीमारी की दवा लेने ऑटो से सुल्तानपुर जिला मुख्यालय जा रहे थे। जैसे ही ऑटो इनायतपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा इसी बीच सामने से आ रहे वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
चपेट में आकर ऑटो सवार चालक बंशीलाल (52 )वर्ष ,बहु काजल (25) वर्ष, थाना क्षेत्र के सरैया निवासी ऑटो ड्राइवर श्यामलाल वर्मा घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक ने ससुर को मृत घोषित कर दिया जबकि हादसे में डेढ़ वर्षीय बालिका नैना बाल बाल बच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रौढ़ क शव को कब्जे में लेकर सब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया