दो पक्षों में जमकर चली लाठियां वृद्ध महिला की मौत
दोनों पक्ष से 14 घायल, सीओ बोले-शराब के नशे में हुई घटना, हिरासत में हैं चार
दोस्तपुर गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर में शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष से दस और दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हुए। जिसमें एक महिला को गंभीर चोटे आई, उसे दोस्तपुर सीएचसी अम्बेडकर नगर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीओ कादीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया है। घटना दोस्तपुर थाना अंतर्गत सराय समोखपुर की है जानकारी के अनुसार, गांव में सिकंदर पुत्र पुन्नावासी गौतम और कृष्णकुमार व रमाशंकर के मध्य शराब पीने के बाद विवाद हो गया। कहा सुनी के दौरान नौबत इतनी बिगड़ी की दोनों पक्षों से लाठियां खिंच उठी। दोनों पक्ष में हुए विवाद में एक पक्ष से सोनारा देवी (60) पत्नी पुन्नावासी, उजागिर (38), सिकंदर (40), पंकज (29), राहुल (27), अवधेश (30), शिवम (20), शुभम (22), श्रवण (40) और महिमा (22) घायल हुए।वही दूसरे पक्ष से कृष्ण कुमार पुत्र राजाराम, रमाशंकर पुत्र राजाराम, फूलचंद्र पुत्र गंगाराम, लल्लू पुत्र पुल्ली, पवन कुमार पुत्र राम आसरे घायल हुए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां से गंभीर हालत में सोनारा देवी को डॉक्टर ने अम्बेडकर नगर के टांडा अस्पताल रेफर किया। वहां रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो।अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह व सीओ विनय गौतम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि एक पक्ष से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। शराब पीकर विवाद हुआ है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।