उत्तर प्रदेश
नववर्ष पर भगवताचार्य पंडित कृष्णकांत मालवीय का हुआ भव्य सम्मान
ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक योगदान में अग्रणी भूमिका के लिए किया सम्मानित

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर। नववर्ष के अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा भगवताचार्य पंडित कृष्णकांत मालवीय को उनके धार्मिक एवं सामाजिक योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मकुमारी केंद्र पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवद्गीता पाठ और भजन कीर्तन से हुई, जिसके बाद पंडित कृष्णकांत मालवीय को सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया। ब्रह्मकुमारी संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका धार्मिक ज्ञान समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहा है। समारोह के अंत में उपस्थित लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं और प्रसाद वितरण किया गया।