श्रीकृष्ण जन्म की मनोहरी लीला देख हर्षित हुए श्रद्धालु
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी

श्रीकृष्ण जन्म की मनोहरी लीला देख हर्षित हुए श्रद्धालु
गौंड कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी तहसील प्रभारी
भाटपार रानी देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र के जैतपुरा में चल रहे श्री सत चण्डी महा यज्ञ के दूसरे रात्रि में में श्री कृष्ण जन्म उत्सव का लीला मंचन हुआ । इस दौरान जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।लीला का मंचन श्रीकृष्ण भगवान के आरती से शुरू हुआ मंचन में दिखाया गया की कंस अपनी बहन देवकी का विवाह के बाद ससुराल पहुंचाने के लिए जा रहा था तभी आकाशवाणी होती है की देवकी का अष्टम पुत्र कंस का वध करेगा। आकाशवाणी सुनकर कंस डर जाता है देवकी को मारना चाहता था।फिर वासुदेव और देवकी को कारागार में डाल देता है। एक एक कर देवकी के सभी सन्तानों का कंस वध कर देता है। लेकिन जब आठवें पुत्र श्री कृष्ण का जन्म होता है तब कारागार के दरवाजे अपने आप खुल जाता है सभी सैनिक सो जाते हैं वासुदेव उन्हें नन्द बाबा के यहां छोड़ आते हैं।मां यशोदा के घर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। वहीं दूसरे मंचन में दर्शाया कि कंस अपने दरबार में मंत्रियों को बुलाकर भगवान कृष्ण का वध करने का उपाय पूछता है। लंबी मंत्रणा के बाद पूतना को बुलाया जाता है। पूतना अपने स्तनों पर जहर लगाकर ब्रज जाती है और यशोदा के घर जाकर श्रीकृष्ण को दूध पिलाती है। श्रीकृष्ण दूध पीकर पूतना का वध कर देते हैं।इस श्री रघुनाथ दास जी महाराज साकेत दास जी , उपेन्द्र राय,युगेश तिवारी रामनगीना शर्मा प्रधान प्रतिनिधि विवेक राय सत्येन्द्र पाण्डेय मनबोध राजभर भोला राजभर प्रदीप प्रजापति यज्ञ समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।