शराब के ठेका के पास मंदिर, पार्क और विद्यालय फिर भी जिम्मेदार मौन जवाब देगा कौन
शराब के ठेका के पास मंदिर, पार्क और विद्यालय फिर भी जिम्मेदार मौन जवाब देगा कौन

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से मुरैना आज इस्लामपुरा के दुर्गादास पार्क के सामने स्थित शराब के ठेका को कहीं दूर स्थानांतरित कराने वार्ड क्रमांक 19 इस्लामपुरा डी. डी नगर के रहवासियों के साथ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश राठौर ने जनसुनवाई में पहुंच कर अपर कलेक्टर श्री सी. बी. प्रसाद जी को बताया कि इस्लाम पुरा में बस्ती के बीच संचालित शराब के ठेके पर शराबियों के द्वारा आए दिन झगड़ा कर गालियां एवं गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिससे स्थानीय लोगों में भय बना रहता है तथा ठेका के आसपास शीतला माता का मंदिर एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर पार्क और सरकारी विद्यालय एवं बस्ती का मुख्य मार्ग भी है जिसके कारण मोहल्ले वासियों को आने जाने मे बहुत समस्या हो रही है उपरोक्त विषय पर बस्ती वालों के साथ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गई हैं एवं धरना-प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया गया फिर भी ठेके को उक्त स्थान से दूर शिफ्ट नहीं किया गया है जो कि जिला प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है कृपया उपरोक्त समस्या और नव दुर्गा महोत्सव में मंदिर पर आने वाले लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये दुकान नवरात्रि के पावन दिनों में बंद कराये तथा लोगों में व्याप्त आक्रोश को गंभीरता से लेते हुये शराब के ठेके को तत्काल दूर हटाने का आदेश करने का कष्ट करें जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे वरिष्ठ समाज सेवी एवं पार्क के पूर्व अध्यक्ष सुरेश राठौर, जिला महासचिव निरंजन राठौर,जिला मीडिया प्रभारी अजय प्रजापति, किशन राठौर आदि उपस्थित रहे।