ओवरलोड वाहन, स्कूली वाहनों और अनाधिकृत रूप से चलाए जा रहे वाहनों का किया गया चालान
अनाधिकृत रूप से वाहन न चलाएं

सुल्तानपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद सुलतानपुर में ओवरलोड वाहनों, स्कूली वाहनों एवं अनाधिकृत संचालन वाहनों को रोकने हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, नन्द कुमार द्वारा अपने प्रवर्तन दल के साथ जनपद के विभिन्न मार्गो पर अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान प्रवर्तन कार्यवाही में 42 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 05 वाहनों को ओवरलोड में बन्द किया गया। 03 वाहन अनाधिकृत संचालन में एवं 04 स्कूली वाहन बिना फिटनेस संचालित पाये जाने पर उनके विरूद्ध चालान / निरूद्ध की कार्यवाही की गयी।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार द्वारा कार्यालय का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आये हुए आवेदको के साथ किसी भी प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । उनके साथ हमेशा सहयोगात्मक व्यवहार का परिचय दे और कार्यालय में कार्य कराने आये सभी आवेदको को आनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताया गया और उनको यह कहा गया कि वे किसी भी तरह से किसी बहकावे में न आवें।साथ ही सभी वाहन स्वामियों से बिना फिटनेस, बिना परमिट बिना इन्शारेन्स के वाहन को मार्ग पर संचालित न करने की हिदायत दी गयी। साथ ही जनपद वासियों से अपील की गयी कि वे अपने वाहन का फिटनेस कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें।