राष्ट्रीय खबरें

गुलदस्ता पर संगोष्ठी और संगठन का हुआ विस्तार

सुप्रसिद्ध कवि कर्मराज शर्मा तुकांत बने साहित्य प्रकोष्ठ अयोध्या के जिलाध्यक्ष

गौड़ की आवाज डॉ राज बहादुर राना

जयसिंहपुर: सुलतानपुर: भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ साहित्य प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जानकी भवन देवरार भटमई पावर हाउस जयसिंहपुर सुलतानपुर में गुलदस्ता बिषय पर कवि गोष्ठी संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता माता जानकी वर्मा ने किया और मुख्य अतिथि रामराज शर्मा प्रधानाचार्य राम मिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कालेज बल्दीराय सुलतानपुर रहे।कुशल काव्यमयी संचालन अयोध्या से पधारे कवि कर्मराज शर्मा तुकांत ने किया। संयोजन सौरभ मिश्र विनम्र अध्यक्ष कटका क्लब ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी साहित्यकार डॉ राज बहादुर राना की वाणी वंदना- करके कृपा अपार देदे ममता दुलार मां से हुई। कुशीनगर से पधारे युवा कवि विकास वैभव ने दो परिवारों की अस्मिता रखने वाली बेटी का कीर्तिगान में -किस्मत वाले ओ हैं जिनके घर बेटी है, मार्मिक कविता पढी़ तो प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक लेखक सर्वेश कांत वर्मा सरल ने जीवन के उतार चढ़ाव को संदर्भित करती हुई -बिछाया फूल राहों उसे वो शूल कह बैठे,चलो अच्छा हुआ कीचड़ नहीं वह धूल कह बैठे। -कविता से मंत्रमुग्ध कर दिया।राष्ट्र को समर्पित करते हुए कवि कर्मराज शर्मा तुकांत ने -वीर भगत अशफाक कलाम सरीखों से आबाद रहेगा,भारत जिंदाबाद रहा है भारत जिंदाबाद रहेगा -क्रांतिकारी काव्यपाठ किया। प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष ने अयोध्या जनपद अध्यक्ष के पद पर कर्मराज शर्मा तुकांत को पदासीन किया। मुख्य अतिथि राम राज शर्मा ने राष्ट्र निर्माण में साहित्य की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, आभार ज्ञापन के साथ समापन किया।

कार्यक्रम में आदर्श शर्मा, सावन यादव, राम केवल वर्मा, अविरल कान्त वर्मा, प्रशांत शर्मा,कलश शर्मा, अनन्या,मुद्रिका वर्मा,गौरव वर्मा,अनुलव कांत वर्मा, विकास कुमार की गौरवमयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button