25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार अशरफपुर हत्याकांड का आरोपी अंकित यादव पकड़ा गया, हत्या में प्रयुक्त बाइक बरामद
बल्दीराय गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अशरफपुर गांव की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है बल्दीराय थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में इच्छानाथ यादव (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शिवपूजन की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस पहले ही दो नामजद आरोपी अर्जुन यादव और राम अचल यादव समेत चार अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाला आरोपी अंकित यादव काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने 24 मार्च को उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 31 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के मुड़ियापुर निवासी अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP36R6558 हीरो स्प्लेंडर भी बरामद कर ली गई। बल्दीराय थाना प्रभारी धीरज कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। यह कार्रवाई एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में की गई।