ग्रामसभा का पेड़ काटकर बेच लेने की शिकायत एसडीएम से शिकायत में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग
ग्रामसभा का पेड़ काटकर बेच लेने की शिकायत एसडीएम से शिकायत में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग
गौड़ की आवाज जयसिंहपुर ।सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में तहसील क्षेत्र के अमिलिया बिसुई में ग्रामसभा का पेड़ काटकर बेच लेने की शिकायत की गई है। एसडीएम से शिकायत में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।तहसील क्षेत्र अमिलिया बिसुई गांव निवासी अवधेश प्रताप सिंह, अजीत कुमार सिंह, सन्तोष, नीतेश, हरि बहादुर, मंगरु ने उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गांव की बंजर भूमि पर स्थित पेड़ को कटवाकर बेच दिया गया। आरोप है कि जब मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो वहां भी सुनवाई नही हुई। इसकी जांच संयुक्त टीम से करवाकर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत पर सोमवार को हल्का लेखपाल मौके पर जांच करने पहुंचे। इसके बाद लेखपाल ने कटे पेड़ो की सुपुर्दगी आरोपित ग्राम प्रधान की ही दे दी। वहीं प्रधान नीरज निषाद का कहना है कि किसी दूसरे ने पेड़ को कटवाया था। लेखपाल ने मौके पर जाकर जांच की है। जब पेड़ काटा जा रहा था मैं मौजूद नहीं था। तहसीलदार मयंक मिश्रा ने बताया कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी