ईंद -उल-फितर के अवसर पर लोगों नें एक दूजे के गले मिल किए गिले शिकवे दूर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद
ईंद -उल-फितर के अवसर पर लोगों नें एक दूजे के गले मिल किए गिले शिकवे दूर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद
गौड़ की आवाज ब्यूरो दीदारगंज-आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत शहिजना, महुवारा खुर्द, भादों,चितारा,बरईपुर,ईजदीपुर, दरियापुर,मीरअहमदपुर शाहजादा,पूरा किशुनी , पुष्पनगर, बखरा आदि गांवों में लोगों नें सुबह ईदगाहों, मस्जिदों आदि निर्धारित स्थानों पर पुलिस की निगहबानी में ईद की नमाज अदा कर मुल्क , वतन और आवाम की सलामती के लिए परवर दिगार से दुआ मांगी। और लोगों नें एक दूसरे के घर जाकर एक दूजे के गले मिल आपसी गिले शिकवे दूर किए तथा ईद की मुबारकवाद पेश की साथ ही साथ एक दूसरे का हाल चाल जाना तथा लजीज सेवईयों तथा पकवानों का रसास्वादन किया, शहिजना गांव में बच्चों, नवयुवकों,तथा बुजुर्गों नें आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मोहम्मद मोअज्जम खान,मास्टर जलालुद्दीन, अल्ताफ खान,अबू फहद,मोहम्मद आबिर, मोहम्मद फैजान, फहीम अहमद,मो सलीम,मो साबिर ,मो सलमान,मो अफकान, मो सलाहुद्दीन आदि थे।