राष्ट्रीय खबरें

बाल श्रम, मानव तस्करी एवं महिला कानून विषय पर कार्यशाला आयोजित

बाल श्रम, मानव तस्करी एवं महिला कानून विषय पर कार्यशाला आयोजित

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से
संबंधित विभाग एवं सामाजिक संस्थाएं अपने अनुभव से कार्य योजना बनायें-डीजे
श्योपुर, 25 मार्च 2025 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ग्रामीण स्वावलंबन समिति के समन्वय से माननीय प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा की उपस्थिति में ए डी आर भवन में बाल श्रम, मानव तस्करी एवं महिला कानून विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य बालको, महिलाओं के अधिकारों से संबंधित समस्याओं का निराकरण करना है। सुरक्षित पलायन, मानव तस्करी, बाल एवं बंधुआ मजदूरी तथा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सभी प्रतिभागी आपसी समन्वय से विचारों को साझा करते हुए उपयुक्त रणनीति एवं कारगर कार्य योजना बनाने के लिए यह पहल की गई है। इसमें संबंधित सभी विभागों को भी जोडा गया है।
ग्रामीण स्वावलंबन समिति से महेश द्वारा संस्था का विस्तार से परिचय दिया गया तथा वीरेंद्र तोमर द्वारा जनता संस्था कार्यक्रम में किस प्रकार कार्य कर रही है के बारे में बताया गया जनता संस्था से मास्टर ट्रेनर प्रतीक द्वारा बाल श्रम अधिनियम और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में जनता संस्था से आए हुए मास्टर ट्रेनर विकास सूर्यवंशी द्वारा पास्को एक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिला विधिक सहायता अधिकारी शिखा शर्मा द्वारा पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत किसी भी प्रकार के अपराध से पीड़ित व्यक्ति को इसका लाभ दिया जा सकता है साथ ही घरेलू हिंसा दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न पर प्रतिभागियों की समझ विकसित करने का काम किया गया। ग्रामीण स्वावलंबन समिति से राम लखन प्रजापति, देवेंद्र अहीरवा, सुरेंद्र हृदय, महावीर शर्मा, रामबरन कुशवाहा, राम अवतार बड़ोदिया, राम अवतार जाटव, जितेंद्र गौड़, दिनेश वर्मा, उदय सिंह, सोहन सिंह, बबलू जाटव, सुश्री लक्ष्मी जाटव एवं सुश्री पूनम वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को ग्रामीण स्वावलंबन समिति की ओर से भारतीय संविधान की प्रति भेंट की गई। उक्त कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग पुलिस विभाग, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति, स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भागीदारी करते हुए आगामी कार्य योजना तैयार की गई। कार्यक्रम का आभार राम लखन प्रजापति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मान. प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय डी.एस. चौहान, मान. विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) लीलाधर सौलंकी, प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार खरादी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कु. संध्या मरावी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मनदीप कौर सेहमी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री ऋचा भट्ट, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री पूर्वी राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी परवेज आलम, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अर्चना भूषण, महिला थाना प्रभारी सुश्री यासमीन खान आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button