राष्ट्रीय खबरें
आवास प्लस सर्वे सूची में नाम जोडने आज यहां लगेंगे शिविर
आवास प्लस सर्वे सूची में नाम जोडने आज यहां लगेंगे शिविर

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस सर्वे सूची में नाम जोडने के लिए पंचायत स्तर पर 8 मार्च से 24 मार्च तक शिविर लगाये जा रहे है, यह शिविर तीनो जनपद पंचायतो की पंचायतो में निर्धारित तिथि पर लगेंगे, शिविर के माध्यम से आवास के लिए पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जा रहा है18 मार्च को श्योपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मठेपुरा, जावदेश्वर, ललितपुरा, काशीपुर, पाण्डोला, कॅवरसली, मकडावदाकला एवं रायपुरा में, विकासखण्ड विजयपुर अंतर्गत कदवई, नितनवास, गसवानी, गोपालपुरा, खितरपाल, रघुनाथपुर एवं पुरा में तथा विकासखण्ड कराहल अंतर्गत पहेला, कमली ककरधा, कटीला एवं लुहारी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।