मीरअहमदपुर शाहजादा गांव में जला ट्रांसफार्मर अंधेरे में ग्रामीण
मीरअहमदपुर शाहजादा गांव में जला ट्रांसफार्मर अंधेरे में ग्रामीण

गौड़ की आवाज ब्यूरो दीदारगंज-आजमगढ़ विद्युत वितरण उप केंद्र गद्दोपुर के अंतर्गत मीरअहमदपुर शाहजादा गांव में कन्नौजिया बस्ती के दक्षिण तरफ लगा 25केवीए का ट्रांसफार्मर 26सितम्बर से जला पड़ा है जिससे विद्युत आपूर्ति 26सितम्बर से ठप पड़ी हुई है ट्रांसफार्मर के जल जानें से लगभग 35 घरों में अंधेरा छाया हुआ है लोग उमस भरी गर्मी से परेशान दिख रहे हैं। जे ई ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि इस विषय में जिले पर बात की गई है दो एक दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा ।सोमवार को ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन किया और मांग की कि जल्द-से-जल्द जले ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इस अवसर पर अरविंद विश्वकर्मा, प्रीतम अस्थाना, शशिकांत कन्नौजिया, अजीत कन्नौजिया, विजय कुमार कन्नौजिया, अनिल कन्नौजिया, शीतला प्रसाद कन्नौजिया, संतोष कन्नौजिया, अभिषेक कन्नौजिया आदि उपस्थित थे।