तिलक समारोह में खुलेआम हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
सुल्तानपुर में बदमाश के रिश्तेदार ने की फायरिंग, पुलिस ने कहा- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर में एक तिलक समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के राणा नगर की है, जहां रविवार रात को स्थानीय निवासी दीपू सिंह के भतीजे के तिलक उत्सव में यह घटना हुई।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में डांस के दौरान एक व्यक्ति पिस्टल से खुलेआम फायरिंग कर रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, फायरिंग करने वाला व्यक्ति कुख्यात बदमाश दीपू सिंह का रिश्तेदार है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संबंध में जब लंभुआ कोतवाली के इंस्पेक्टर अखंडदेव मिश्रा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।